सांसद गुमान सिंह डामोर ने कई पंचायतों एवं नगर परिषद को दी सौगात

May

रितेश गुप्ता, थांदला

सांसद गुमानसिंह डामोर ने नगर परिषद थांदला और कई ग्राम पंचायतों  में पानी की असुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामवासियों को पानी पीने के टैंकर उपलब्ध करवाए।  ग्रामीण क्षेत्रों मे मांगलिक कार्य में होगा सहयोग इन सभी समस्या देखते हुए सांसद निधि से पानी के टैंकर का वितरण किया।

जिसमे झाबुआ जिले के थांदला/मेघनगर पंचायत अंतर्गत नगर परिषद थांदला को 02 टैंकर वितरित किए गौरतलाब है की एसडीआरएफ से निर्मित नगर के प्रमुख पुल के उद्घाटन में सांसद डामोर ने दो नहीं बल्कि चार टैंकर प्रदान करने का वादा किया था जिसको सांसद गुमान सिंह डामोर ने पूरा करते हुए गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए नगर को दो टैंकर प्रदान किया और आश्वस्त किया कि जो बचे हुए दो टैंकर है उन्हें भी जल्द नगर परिषद को सौप जाएगा इस अवसर पर समाजसेवी पूर्व जियोस वरिष्ठ नेता विश्वास सोनी, नपा सांसद प्रतिंनिधि शांतिलाल सोलंकी , जिलाउपाध्यक्ष सुनीता नटवर पंवार , मुकेश चौहान, मोहन यादव, हेमेंद्र प्रजापत, विमल जैन , सौरभ राठौर, दिलीप डामोर , जसवंत डामोर भुंडिया वसुनिया ,राजेश वसुनिया, बालू खड़िया, भारत कटारा , बंटी डामोर, मुन्ना मैडा ओर और भी कई ग्रामीण नेता भारी संख्या में उपस्थित हए तथा कई ग्राम पंचायतों को चिह्नित कर पानी के टैंकर वितरण किए गए  जिसमे नौगांवा, ओचका (पनियाली) , उमरादरा (किकलवेरी फलिया) , अगासिया (टोडी), ग्वाली, आमलियामाल, देवीगढ़, सजेली सुग्जीसाथ, खच्चरतोड़ी, बड़ा घोसलिया, अगराल, फुलेडी, दुंडका, धाडनिया, पतरा, गुजारपाड़ा, घोसलीया छोटा , झाराडाबर, भीमकुंड, कोटड़ा, सुजापुरा, वालाखोरी, मुंजाल, नवापाड़ा कस्बा, परवलिया, सुतरेटी, मानपुर, बोयडी, कलदेला, टीमरवानी, झोसली, उदयपुरिया, खजुरी,  वट्टा, चैनपुरी में सभी स्थानों पर 01 टैंकर प्रदाय किया इस तरह कुल 37 टैंकर सांसद डामोर द्वारा क्षेत्रवासियों हेतु प्रदाय किए गया । जिससे हर पंचायत में टैंकर मिलने से पंचायतों में खुशी का माहोल है साथ ही परिषद अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, पंचायत के सरपंचों / पटेल का कहना है की पूरा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक जलापूर्ति की जाएगी। थांदला नगर की अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील जी पण्डा  एवम उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार व पार्षद जगदीश प्रजापत, कन्नू मोरिया, धापू वसुनिया, राजू धानक, माया सोलंकी, लीला डामोर,भूमिका सोनी, ज्योति राठौर, समर्थ उपाध्याय द्वारा सांसद का आभार व्यक्त किया और कहा की सांसद जी द्वारा जो वादा किया उसे पूरा किया।