आगामी दिनों में भगोरिया होली आदि त्यौहार मगर बाजार में सन्नाटा पसरा

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ ही नहीं अपितु संपूर्ण क्षेत्र में आदिवासी संस्कृति का लोक पर्व भगोरिया तथा होली का त्यौहार आ रहा है इन त्योहारों के पूर्व लगभग एक माह पर्व से बाजार में चहल-पहल दिखाई दे जाती थी मगर इस बार सन्नाटा पसरा होने से सब आशंकित हो रहे हैं ।

         यो भी जब कोई भी त्यौहार आता है उसके पूर्व बाजार में रौनक आ जाती है त्यौहार की चहल-पहल दिखाई देने लगती है जिसे देख व्यवसाई अपनी दुकानों में सामान भर लेते हैं ताकि त्योहारों के समय बिक्री कर लाभ अर्जित किया जा सके मगर इस बार एक हफ्ते बाद क्षेत्र में आदिवासी संस्कृति पर्व भगोरिया आ रहा है भगोरिया के बाद होली का त्यौहार है मगर अभी तक बाजार में कोई चहल-पहल दिखाई नहीं दे रही है बाजार में कर्फ्यू जैसा सन्नाटा पसरा है और व्यापारी इसे देखकर आशंकित है कि भविष्य में धंधा व्यवसाय होगा कि नहीं वह दुकानों में माल भरे या नहीं भरे इस असमंजस्य में बैठे हैं।

Comments are closed.