शारदा विद्या मंदिर में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

May

बुरहान बंगड़वाला, झाबुआ

भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीवी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज की याद में प्रतिवर्ष 28 फरवरी को विद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कई प्रकार के विज्ञान से संबंधित कार्यशील मॉडल बनाएं एवं सभी विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही विद्यार्थियों को विज्ञान के महत्व के बारे में बताया गया सभी विद्यार्थियों ने इस अवसर पर विज्ञान के प्रति अपनी रुचि और उत्साह को भी साझा किया विज्ञान प्रदर्शनी विज्ञान विषय की शिक्षिकाएं निशा झाला और हेमलता गुप्ता के मार्गदर्शन में लगाई गई संचालक किरण शर्मा प्राचार्य दीपशिखा तिवारी और उपप्राचार्य मकरंद आचार्य ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।