पुलिस ने जब्त की लाखों की शराब, आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन भी जब्त किया 

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि अवैध शराब व्यवसाय/परिवहन करने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 18 फरवरी बोरी पुलिस को मुखबीर के माध्यम से झाबुआ जिले के बोरी-पारा मार्ग से शराब परिवहन किये जानें की सूचना मिली, जिस पर बोरी पुलिस टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशन मे त्‍वरित कार्यवाही करते हुये अवैध शराब परिवहन करनें वाले वाहन की धरपकड हेतु बोरी पुलिस टीम के द्वारा नाकेबंदी की कार्यवाही की गई।

बोरी पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताये अनुसार बोरी-पारा मार्ग के ग्राम पाटबयडी पहुंचें, तभी वहां पीकअप वाहन क्रं0 एमपी 69जी 0761 रास्ते मे खडा दिखाई दिया। पुलिस टीम के द्वारा वाहन के उपर लगी त्रिपाल हटाकर चेक किये जाने पर पाया गया कि उक्त पीकअप वाहन बडी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पैटीयॉं रखी हुई थी। पुलिस टीम के द्वारा वाहन चालक का नाम/पता पूछते उसके द्वारा अपना नाम किशन पिता बनसिंह 32वर्ष, निवासी ग्राम बलेडी थाना जोबट को होना बताया। वाहन चालक किशन से पीकअप वाहन में रखी शराब परिवहन के संबंध में पूछताछ करनें पर उसके द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देनें पर पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल से आरोपी व वाहन को अपने कब्जे मे लेकर वाहन मे रखी शराब मात्रा 1711 लीटर कीमती 4,13,000/-रूपये एवं वाहन कीमती 7 लाख रू0 का जप्त कर अपराध क्रमांक अप. क्र. 34/2023, धारा 34(2),36,46 आब. एक्ट का दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि अवैध शराब परिवहन के संबंध में मुखबीर से सूचना मिली थी, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अवैध शराब परिवहन करते आरोपी को गिरफतार कर अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त पीकअप वाहन एवं उसमें रखी शराब को जप्त कर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया है। उक्त अवैध शराब धरपकड की कार्यवाही में थाना बोरी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

Comments are closed.