जोबट जयस द्वारा 11 सूत्रीय माँगों को लेकर प्रधानमंत्री  के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट एसडीएम कार्यालय में जयस संगठन के द्वारा ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि किसान संगठनों द्वारा पिछले काफी समय से सभी फसलों की MSP पर खरीद की गारंटी  कानून बनाने और किसान-खेत मजदूरों का कर्जा माफी की मांग सहित 12 सूत्रीय मांग किसानों द्वारा की गई है। 

किसानों ने ज्ञापन में (1.) सभी फसलों की MSP पर खरीद की गारंटी का कानून बने। (2.)डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय हो (3). किसान-खेत मजदूरों का कर्जा माफ हो, पेंशन दी जाए(4). लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दी जाए।(5). मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाई जाए।(6). विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए।(7.) मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम, 700 रुपए दिहाड़ी दी जाए।(8)किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा, सरकारी नौकरी मिले(9)नकली बीज, कीटनाशक दवाइयां व खाद वाली कंपनियों पर कड़ा कानून बनाया जाए।(10)मिर्च, हल्दी एवं अन्य मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए। (11). संविधान की 5 सूची को लागू कर आदिवासियों की जमीन की लूट बंद की जाए। इन सभी 11  सूत्रीय माँगों के निस्तरित करने के संबंध में प्रधानमंत्री के नाम से जोबट एसडीएम को आज ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते समय जिला पंचायत सदस्य रिंकू बाला डाबर, ठाकुर अजनार, सरपंच लक्ष्मण डावर, कैलाश चौहान, जनपद सदस्य सुनील डुडवे, राजू कनेश, भीकू चौहान, दिशांत गाडरिया, हरेसिंह बघेल, नाहरसिंह रावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.