शासकीय हाईस्कूल में मनाया बसंत पंचमी उत्सव, विद्यार्थियों ने की माता सरस्वती की पूजा

नानपुर। शासकीय हाईस्कूल राजावाट में बसंत पंचमी के अवसर पर बसंतोत्सव  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य शरद क्षीरसागर ने समस्त छात्रों से मां सरस्वती से विद्या और ज्ञान की प्राप्ति के लिए आव्हान  किया। उन्होंने कहा विद्या से धारित मां सरस्वती देवी ही समस्त सद्गुणों की स्त्रोत।

बसंत पंचमी के अवसर पर बच्चों द्वारा विद्या, कला और गुणों की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना का कार्यक्रम शासकीय हाई स्कूल राजावाट में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थागत छात्र छात्राओं और स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गई। कार्यक्रम में बसंत पंचमी, बसंत ऋतु और बसंत पर्व से जुड़े बसंत उत्सव, लोक पर्व से जुड़े मदनोत्सव सहित जिले की आदिवासी परंपरा से जुड़े लोक उत्सव और व्यवहारों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम का संचालन मुकेश देवड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती पारली सोलंकी, ज्योत्सना चोंगड, मितेश वरिया द्वारा विचार व्यक्त किए गए। आभार कलम सिंह डावर द्वारा व्यक्त किया गया।

Comments are closed.