छात्रों को आपदा प्रबंधन की दी जानकारी

0

पेटलावद। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेत्रत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्रों को कार्यालय डिस्ट्रक्ट कमांडेंड होमगार्ड झाबुआ के द्वारा आपदा प्रबंधन के समय होने वाली विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओ जैसे बाढ़, भूकंप, विस्फोट, आग, बिजली गिरना, ओलावृष्टि, सुनामी, अग्नि दुर्घटना आदि के समय होनी वाली विपतियो से बचाने में एक प्लास्टिक की बॉटल, टिन के डिब्बों, ट्यूब आदि के माध्यम से किसी की जान बचाने में कैसे उपाय हो सकते जिला होम गार्ड के द्वारा जानकारी प्रदान की गई। जल संसाधन विभाग के पीसी सांकला द्वारा जल संरचना की जानकारी दी गई। प्राचार्य पिटर रेबेलो द्वारा छात्रो को समग्र स्वछत के एंड लाईन सर्वे के बारे में बताया गया। ब्लाक समंवयक प्रवीण पंवार द्वारा छात्रो को साक्षर भारत अभियान के बारे में बताया और पांचो विषय विकास कि समस्या एवं मुद्दे, नेतृत्व विकास, संचार एवं विकास के लिए जिवन कौशल शिक्षा, पोषण एवं स्वास्थ देखभाल, बाल विकास सुरक्षा और देखभाल के मेंटर्स उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.