मातम में बदला खुशी का माहौल, फांसी के फंदे पर झूलता मिला दूल्हे का शव …

अर्पित चोपड़ा/ झाबुआ Live 

खवासा क्षेत्र के बिजनीपाड़ा गांव के एक परिवार में खुशियों की शहनाई के बीच गम की चीत्कार मच गई। शादी की तैयारियों के बीच दूल्हे का शव पेड़ से लटके मिलने की सूचना से हाहाकार मच गया। मामला खवासा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झांगर (नारेला) का है जहाँ एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला है। शव की पहचान बापू पिता सुकराम कटारा निवासी बिजनीपाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बापू के परिजन कल रात में घर पर कथा होने के बाद से ही उसे ढूंढ रहे थे। तभी सुबह उसके झांगर खेत पर पेड़ से लटके होने की सूचना मिली। आज से ही मृतक की शादी की रस्मे शुरू होने वाली थी। युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

खवासा पुलिस चौकी पर पदस्थ कांस्टेबल अनिल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए खवासा लाया गया है। मर्ग कायम कर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण ज्ञात हो पाएगा।

Comments are closed.