विधायक सेना पटेल ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल से को मुलाकात, सौंपे मांगपत्र..

फिरोज खान@अलीराजपुर

जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने गुरुवार को भोपाल विधानसभा सत्र के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल एवं नगरिय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा क्षेत्र जोबट की समस्याओं एवं विकास कार्यों को लेकर उन्हें मांग-पत्र सोपकर समस्याएं हल करने की मांग की ।

*मजदूरो का पलायन रोकने हेतु सुदर रोड निर्माण किया जाना उचित होगा*

विधायक श्रीमती पटेल ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान पंचायत विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल को मांग-पत्र सौपा गया है। मांग पत्र में जोबट विधानसभा क्षेत्र मे विकास कार्यों एवं समस्याओं को लेकर विभाग अन्तर्गत कार्यों की स्वीकृती प्रदाय करने की मांग की गईं है । उक्त कार्यों मे सड़क निर्माण कार्य, निस्तार तालाब, पुल-पुलिया आदि शामिल है । विधायक श्रीमति पटेल ने मंत्री को बताया की अलीराजपुर जिला आदिवासी बाहुल्य एवं पिछडा क्षेत्र होकर विघानसभा क्षैत्र क्रमांक 192 जोबट के ग्रामीणजनों के परिवार का भरण पोषण अधिकांशतः मजदूरी से होता हैं । क्षैत्र में मनरेगा योजना अन्तर्गत सुदर रोड निर्माण कार्य वर्तमान में बंद किये गए हुए है, जिससे ग्रामीणजनों को मजदूरी हेतु पलायन करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है की विधानसभा निर्वाचन 2023 में प्रदेश में सबसे कम मतदान ग्रामीणजनों के पलायन के कारण हुआ है। निर्वाचन आयोग द्वारा भी मतदान कम होने का कारण पलायन ही बताया गया है। जबकि आागामी लोकसभा निर्वाचन 2024 होना है। जिसमे मजदूर का पलायन रोकने हेतु क्षैत्र में सुदर रोड निर्माण स्वीकृत किया जाना उचित होगा।

*स्थाई नपा भवन निर्माण एवं सीएमओ पदस्थापना किया जावे*

इस दौरान विधायक श्रीमती पटेल ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भेट करते हुवे जर्जर हो चुके अलीराजपुर का पुराना नगरपालिका भवन निर्माण स्वीकृत ओर स्थाई मुख्य नगरपालिका अधिकारी की पदस्थापना किए जाने तथा नगरीय क्षेत्र मे विकास कार्यों को लेकर मांग-पत्र सौपा है। उन्होंने बताया की जिला मुख्यालय स्थित नपा अलीराजपुर कार्यालय में मुख्य नगरपालिका अधिकारी का पद रिक्त है, जिसके चलते शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से नही हो पाता है। अतः नपा अलीराजपुर में स्थाई मुख्य नगरपालिका अधिकारी की पदस्थापना किये जाने का कष्ट करें । उन्होंने मंत्री से नगर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर विकास कार्य की सौगात दिए जाने की मांग की । श्रीमती पटेल ने बताया कि बस स्टैंड मार्ग स्थित पुराना नगर पालिका परिषद भवन काफी जर्जर होकर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, पिछले 06 वर्षो से नगर पालिका परिषद कार्यालय, पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर संचालित हो रहा है, जिसका प्रतिमाह किराया 40000 रूपए दिए जा रहै है। उन्होंने पुराने नगर पालिका भवन पर नया भवन निर्माण स्वीकृत किए जाने की मांग मत्री के समक्ष रखी । इस दौरान दोनों मंत्रियों ने विधायक श्रीमती पटेल को आश्वासन देते हुवे कहा की इन समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा।

दो फोटो-संलग्न |

………………………

Comments are closed.