थांदला भगोरिये में शामिल होंगे प्रदीप पांडे व सुरेश आर्य

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- आदिवासी IMG-20160321-WA0009 ððआंचलिक भगोरिया पर्व प्रत्येक क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है, जिसमें विभिन्न आदिवासी संस्कृति के उपक्रम की प्रस्तुतियां ग्रामीणों द्वारा दी जाएगी। मंगलवार को भगोरिये में विशेष झलकियां देखने को मिलेगी, जिसमें मुख्य रूप से ढोलों की थाप पर अधिक से अधिक संख्या में ढोल मांदल के साथ साथ आदिवासी अपनी परंपरगात वेशभूषा में शामिल होंगे तथा विभिन्न नर्तक दल अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही आदिवासी संस्कृति के अंतर्गत आदिवासी गरबा, आदिवासी नृत्य, मांदल, रायबुडिया व एक समान पोशाक में युवाओं का दल प्रस्तुति देगा। विभिन्न सामाजिक संगठनों व निजी समितियां तथा व्यापारी प्रकोष्ठ, क्षेत्र से जुड़ी बैंक आदि द्वारा भगोरिये में आने वाले वनवासियों का स्वागत भी होगा। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पारम्परिक विभिन्न प्रस्तुतियों के साथ पुरानी मंडी से बावड़ी मंदिर तक चल-समारोह विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाला जाएगा, जिसमें प्रदीप पांडे उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, सुरेश आर्य मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं विजय दुबे विभाग संगठन मंत्री, स्थानीय विधायक, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी व अन्य सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.