विधायक पटेल ने जोबट क्षेत्र के अंचलों में बिजली संकट की समस्याओ को लेकर कलेक्टर को किया पत्राचार

आलीराजपुर । जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने जोबट विधानसभा क्षैत्र के विकासखंड जोबट,  उदयगढ, अलीराजपुर, आजाद नगर, कठठीवाडा के ग्रामीण अंचलों में पिछले काफी दिनों से बिजली संकट की गंभीर समस्याओ को लेकर कलेक्टर को पत्राचार कर समस्या हल करने की मांग की है । विधायक पटेल ने बताया की जोबट क्षैत्रों में बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारीयों ने किसानों के कनेक्शन काट दिये है। इस वजह से क्षैत्र में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है, आदिवासी किसान सहित आमजन काफी परेशान और त्रस्त है, वर्तमान में खेतो में खडी फसलों के लिए जल आपूर्ति बहुत जरूरी है।  किंतु बिजली नही रहने से किसान सिचाई नही कर पा रहे है, उनकी फसले बर्बाद होने की कगार पर है, बिजली समस्या के कारण ग्रामीण क्षैत्र के लघु उद्योग ओर अन्य इलेक्ट्रानिक घरेलु ओर व्यावसायीक सामग्री ओर मशीनरी बंद रहते है, जिससे आमजन बहुत परेशान है । उन्होंने बताया की गरीब आदिवासी ओर किसानों के साथ सरासर खिलवाड हो रहा है, यदि सह ज्वलंत समस्या का शीघ्र निराकरण नही हुआ तो में इस मामले को विधानसभा में उठाउंगीओर माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराउंगी तथा इस समस्या के निराकरण के लिए विधानसभा में धरने पर बैठुंगी। विधायक पटेल ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि उक्त समस्या का शीध्र निराकरण कर  क्षैत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से प्रदाय करवाने का कष्ट करें । साथ ही बिजली विभाग के दोषी अधिकारी कर्मचारीयों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Comments are closed.