जोबट में अतिक्रमण पर फिर गरजा बुलडोजर, तहसील से लेकर बड़ा बस स्टेशन तक हटाया जा रहा है अवैध अतिक्रमण

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट कुछ दिन के बाद फिर चला अतिक्रमण  जोबट  शनिवार को जोबट  नगर में अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजा। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए तहसील से लेकर बड़े बस स्टेशन तक  जेसीबी व नगर परिषद के कर्मचारी वह चौकीदार के जरिए अतिक्रमण हटाए जा रहा है कुछ दिनों के बाद आज शनिवार को जोबट तहसील में अतिक्रमण विरोधी अभियान की फिर से शुरुआत हुई। बीते दिनों शासन के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने जोबट नगर  क्षेत्रों में अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू कराया था।इसमें कस्बा जोबट  कॉलेज चौराया  समेत कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए थे, अधिकारियों ने इस अभियान मे खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

व्यापारी व लोगों में हड़कंप मच

अचानक शुरू हुए अभियान से व्यापारियों व अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। टीम ने स्थायी व अस्थायी, दोनों तरह के लगभग 50 प्रतिष्ठानों व घरों के अतिक्रमण हटाए अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई अप्रिय स्थिति न हो इसलिए राजस्व विभाग व नगर परिषद  के साथ चौकीदार की टीम भी मौजूद रही।राजस्व व नगर परिषद की टीम जोबट  तहसील से अतिक्रमण हटवा रही थी तो मशीनों आदि को देख कई लोग स्वयं ही अपने-अपने अतिक्रमण हटाने लगे। तमाम अस्थायी दुकानदारों ने दुकानें समेट लीं। दुकान के बाहर तक लगे टिनशेड आदि उतारे जाने लगे।टीम ने अतिक्रमण हटाने के साथ ही कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो अब वैधानिक कार्रवाई भी होगी।

जोबट तहसीलदार सुनील राणा ने बताया कि यह अभियान जब तक अतिक्रमण मुक्त जोबट नहीं हो जाता तब तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा

Comments are closed.