प्रेम न्यूज एजेंसी, छकतला
प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को ग्राम जामली छकतला में कलश यात्रा एवं भव्य शोभायात्रा ढ़ोल मांदल के साथ निकाली गई। गांव के प्रमुख मांगों से होते हुए कलश यात्रा हनुमान मंदिर पर पहुंची, जहां प्रभु श्रीराम की आरती कर भोजन प्रसादी वितरण की गई। विद्या भारती मालवा उज्जैन जनजाति क्षेत्र की शिक्षा जिला अलिराजपूर छकतला संकुल प्रमुख अरुण सस्तिया, वगेसिंह जी पटेल, महंत श्री नरतमदास महाराज, वरसान महाराज, प्रजाम महाराज तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
