रामलला की ऐसी दीवानगी बच्चे, जवान, बूढ़े, महिलाएं प्रभातफेरी में हो रहे शामिल, भगवा ध्वज से राममय हुआ रायपुरिया
लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
वर्षो के परिश्रम के बाद 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रही है देशभर में इसको लेकर उत्साह है वही छोटे छोटे गांव, कस्बो,मोहल्ले में प्रभात फेरी हो रही है रायपुरिया के समीपवर्ती गांव बरवेट, जामली, हमीरगढ़, बनी, बोलासा, बखतपूरा, सेमरोड जैसे छोटे छोटे गांव में भी सुबह प्रभात फेरी हो रही है।
