रामलला की ऐसी दीवानगी बच्चे, जवान, बूढ़े, महिलाएं प्रभातफेरी में हो रहे शामिल, भगवा ध्वज से राममय हुआ रायपुरिया

- Advertisement -

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

वर्षो के परिश्रम के बाद 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रही है देशभर में इसको लेकर उत्साह है वही छोटे छोटे गांव, कस्बो,मोहल्ले में प्रभात फेरी हो रही है रायपुरिया के समीपवर्ती गांव बरवेट, जामली, हमीरगढ़, बनी, बोलासा, बखतपूरा, सेमरोड जैसे छोटे छोटे गांव में भी सुबह प्रभात फेरी हो रही है।

राम भजनों के साथ ग्रामीण झूम रहे है । रायपुरिया में प्रभात फैरी में भारी संख्या में राम भक्त प्रभात फेरी का आयोजन कर रहे है रामलला के भजनों की यह गूंज सुबह सुबह गांव के माहौल को धर्ममय बना रही है रामलला के लिए युवाओं में काफी जोश व उत्साह देखा जा रहा है रायपुरिया में रामलला की दीवानगी कुछ इस कदर है कि यहां बच्चे,युवा,पुरुष,महिलाओं के साथ बुज़ुर्गजन भी प्रभात फेरी में शामिल होकर भजन गा रहै है रायपुरिया में रामलला की प्रभात फैरी हनुमान जी मंदिर से शुरु होकर गांव के प्रमुख मार्ग ओर गली मोहल्लों से गुजर रही है रामलला की आकृति वाली ध्वजा घर घर लगी दिखाई दे रही है रायपुरिया में सर्वसमाज के युवा इन ध्वजाओं को घर घर लगाने के लिए लगनशील दिखाई दे रहे है रामलला की इस धर्मध्वजा को कोई भगवा लाइटिंग के साथ लगा रहा है तो लंबे लंबे बॉस पर सबसे ऊंचा लगाने का काम कर रहे है रामलला की धर्म ध्वजा और प्रभात फेरी में गांव के सर्वसमाज की दिन पर दिन बढ़ती जा रही उपस्थिति गांव के माहौल को धर्ममय बनाए हुवे है ।