सारंगी जीवनलाल, राठौड़
बारिश की सीजन लगभग विदा ले चुकी है लेकिन मंगलवार देर रात्रि एवम बुधवार सुबह हुई अचानक तेज बारिश से किसान व ईट भट्टों वालों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानो की फसल तेज बारिश के कारण खेत में आडी गिर गई है जिसमें समस्त क्षेत्र के किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
