झाबुआ चौराहे की बीच सड़क पर बाजार वाले दिन ग्राम पंचायत लगवा रही ठेले, हादसा या दुर्घटना हुई तो जवाबदार कौन ? 

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

आज रायपुरिया में हाट बाजार का दिन है झाबुआ चौराहे पर अव्यवस्थाओं का अंबार है मेला खत्म होने के बाद ग्राम पंचायत ने मुनादी करवाई की अब अपनी जिम्मेदारी पर व्यापारी व्यापार करे ग्राम पंचायत की कोई जवाबदारी नही रहेगी, लेकिन चौराहे पर जाने राजगढ़ मार्ग और मार्ग पर बने सर्कल के तीनों ओर बीच सड़क पर ग्राम पंचायत ने ठेले लगवा दिए।

 अगर ग्राम पंचायत ने यह ठेले नही लगवाए तो इन्हें बीच सड़क से हटवाना चाहिए यहां एक बड़े वाहन का गुजरना भी मुश्किल हो रहा है बीच सड़क पर लगी इन ठेला गाड़ियों से यातायात में कठिनाई होगी ही अगर कोई घटना या दुर्घटना होगी तो उसमे चालक जिम्मेदार होगा या ग्राम पंचायत ? क्योकि बीच सड़क पर लगी इन दुकानों से दिक्कत और दुर्घटना का भय है । इस फोटो को ग्राम पंचायत को बताया गया तो सचिव तोलसिंह निनामा ने कोई प्रति उत्तर नही दिया सरपंच प्रतिनिधि नन्दलाल निनामा ने फ़ोटो पर आज का दिन केवल लिखा लेकिन यह असुविधा रविवार हाट बाजार वाले आज के दिन ही ज्यादा होगी है और इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.