दूसरे दिन भी वाहनों के चक्के नहीं चले, आम्बुआ के वाहन चालकों ने थाने पर ज्ञापन सौंपा

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

केंद्र सरकार नई सड़क दुर्घटना कानून को रद्द करने को लेकर चालकों द्वारा की जा रही हड़ताल का असर पड़ता दिखाई देने लगा है आम्बुआ में आज हाट बाजार में व्यापारियों तथा खरीदारों की उपस्थिति बहुत कम रही जो व्यापारी व्यवस्था कर आए उनके सामान का भाव आसमान पर विगत सप्ताह जो मटर फली 20-25 रुपए किलो बिकी वही आज 60 रुपए प्रति किलो बिकी अन्य सामग्री का भी यही हाल रहा।

           सामान ढोने वाले ट्रक हो या यात्री वाहन सभी के चालकों ने हड़ताल कर रखी है केंद्र सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना के नए नियम के तहत दुर्घटना के बाद फरार होने वाले चालकों पर 7 लाख जुर्माने के साथ ही 10 साल की सजा का प्रावधान किसी भी चालक के गले नहीं उतर रहा है आम्बुआ के चालकों ने भी विरोध स्वरुप अपने वाहन खड़े कर दिए हैं तथा कानून रद्द करने की मांग का ज्ञापन थानो पर दिया गया। चालकों में करनसिंह रावत, शब्बीर खान, सिराज खान, साजिद खान, आसिक खान, आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.