निर्माण के बाद भी नहीं हुआ मजदूरी का भुगतान, जनसुनवाई और विधायक को सौंपा ज्ञापन

May

आलीराजपुर। जिले के ग्राम काल्यावाव के सेकड़ो ग्रामीणों ने कपिल धारा योजना एवं आरसीसी रोड निर्माण कार्य की मजदूरी नहीं मिलने को लेकर जोबट विधायक सेना पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर को ज्ञापन सोपकर मजदूरी की राशि दिलाने की गुहार लगाई। वही ग्रामीणों ने इस संबंध मे जनसुनवाई मे पहूँचकर कलेक्टर को आवेदन सोपकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन मे ग्राम काल्यावाद के ग्रामीण बबलु पिता कालु, सुकाम पिता गणपति, नानसु पिता गुलचंद, पुनिया पिता भरमा, दिना पिता नगरसिंह, इंदरसिंह पिता पिदीया, मिरु पिता भावसिंह, अमनसिंह पिता थावला, केरमसिंहह पिता नरसिंह आदि ने बताया कि ग्राम काल्यावाव में कपिलधारा योजना के अन्तर्गत कुंए स्वीकृत किये गये थे, जिनको बनाने के लिये हम आवेदकों द्वारा कार्य किया गया था । जिसकी राशि हम आवेदकगणों को नहीं मिली है जो की लगभग 02 वर्ष हो चुके है । जब भी राशि की मांग की जाती है तो राशि के संबंध में टालमटोल कर जवाब दिया जाता है। साथ ही आवेदकगणों को परेशान कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर भगा दिया जाता है ओर राशि देने से मना कर दिया जाता है। वही ग्राम के वेस्ता पिता अमरसिंह, राजु पिता कुवरसिंह, डुंगरिया पिता नानसिंह, जसलिया पिता रतन, केरम पिता नवलसिंह, भुचरिया पिता केकडिया, राहुल पिता कमा, राजू पिता इंदरसिंह, छगन पिता मालसिंह, मेहताब पिता भरतसिंह, दिपन पिता अमरसिंह, राघु पिता जुवानसिंह, राकेश पिता मगनसिंह, ईडा पिता जैना, कैलाश पिता सुरता, सरदार पिता कुका ने बताया कि ग्राम काल्यावाव में आरसीसी रोड का निर्माण कार्य किया गया था, जिसको बनाने के लिये हम आवेदको द्वारा कार्य किया गया है। जिसकी राशि हम आवेदकगणों को नहीं मिली है। जो की लगभग 02 वर्ष हो चुके है। उक्त सभी कार्य आधे-अधुरे है, जिसका माल मटेरियल रोजगार सहायक द्वारा ले जाया गया है। जब भी राशि की मांगी की जाती है तो राशि के संबंध में टालमटोल कर जवाब दिया जाता है। श्रीमान से निवेदन है कि जाँच कर उचित कार्यवाही कर आवेदकगणों को लंबित राशि का भुगतान करवाने की कृपा करें। इस मामले को लेकर विधायक सेना पटेल एवं कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुवे कहा की जिला प्रशासन से शीघ्र ही अवगत करवाकर मजदूरी की राशि का भुगतान करवाया जाएंगा ।