झाबुआ में सड़क सुरक्षा पखवाड़े की शुरुआत हुई, बाइक हेलमेट रैली निकाली

0

दीपेश प्रजापति, झाबुआ

15 दिवसीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े की शुरआत वर्ष 2024 के पहले दिन हुई। पखवाड़ा आगामी 15 जनवरी तक चलेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ कर बाइक हेलमेट रैली रवाना की। हेलमेट रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ हुई। 

रैली में दो पहिया वाहनों पर पुलिस बल सवार होकर जिला कोर्ट के सामने होते हुए यातायात गार्डन पहुंचे, जहां समापन हुआ। इसके बाद यातायात पुलिस थाना झाबुआ द्वारा यातायात रथ को भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यातायात पुलिस द्वारा झाबुआ के नागरिकों से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। साथ ही पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनाए यदि कोई बिना हेलमेट यात्रा करता पाया जाता है तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हेलमेट की चालानी कार्रवाई से बचने के साथ ही अपनी जान बचाने के लिए हेलमेट जरूर पहनें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.