सरकार द्वारा लाए गए नए नियमों के विरोध में सड़क पर उतरे वाहन चालक, कर रहे प्रदर्शन

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

सरकार द्वारा लाए गए नए नियमों के विरोध में 1 जनवरी से वाहन चालक हड़ताल पर उतर गए हैं। इसी के चलते शहर सहित जिले भर में विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हो गई।

ना तो बस चली और ना ही ट्रक या अन्य कोई वाहन। नए नियमों के विरोध में वाहन चालक हड़ताल पर है। चंद्रशेखर आजाद नगर में वाहन चालकों ने चक्का जाम कर दिया है। सभी इस काले कानून व नियमों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। विरोध स्वरूप कई लोग सड़क पर भी लेट गए हैं। वाहन चालकों का कहना है जब तक कानून वापस नहीं लिया जाएगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। गौरतलब है कि सरकार के नए नियमों के बाद भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद अब हिट एंड रन के मामलों में नियम सख्त हो गए हैं। नए नियम के तहत हिट एंड रन के केस में वाहन चालक पर 7 लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.