कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद जिले में प्रथम आगमन पर निर्मला भूरिया ने किए तारखेड़ी विश्वमंल हनुमान के दर्शन
लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
पेटलावद की नवनिर्वाचित विधायक निर्मला भूरिया को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद जनता में उत्साह है हर किसी को यही उम्मीद है जिले में उन्होंने पहला कदम तारखेड़ी हनुमान मंदिर आकर रखा वहां से हनुमान जी से प्रार्थना करने के बाद वह निकली मंत्री बनाने जाने के बाद उमीद है कि अब रुके विकास फिर शुरू होंगे निर्मला भूरिया को केबीनेट मंत्री बनाए जाने के बाद विधानसभा में उनके प्रथम आगमन पर जगह जगह उनका स्वागत हुवा।
