यात्री वाहनों के दस्तावेज जैसे परमिट, बीमा, फिटनेस चेक कर, चालक-परिचालक को दिए निर्देश

0

आलीराजपुर। वरिष्ठ कार्यालय के अधिकारीयों के निर्देशानुसार जिला अलीराजपुर मे संचालित होने वाली यात्री बसों / वाहनो की यातायात पुलिस अलीराजपुर व्दारा सघन जांच की जाकर विभिन्न प्रकार के यात्री वाहनों के दस्तावेज जैसे परमिट, बीमा, फिटनेस, PUC, लायसेंस आदि की चैंकिग की गई और बसों के चालक – परिचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

बस में समस्त वैध दस्तावेज रखने व क्षमता से अधिक यात्रीयों का परिवहन नही करने की समझाईश दी गई । साथ ही दोपहर 12 बजे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अलीराजपुर के कार्यालय मे बस संचालकों की बैठक आयोजित की गई। जहां उपस्थित बस मालिकों को अपनी बसों को दुरुस्त रखने व सभी वैध दस्तावेज साथ रखने, ओव्हर लोड नही चलाने व बस मे आवश्यक सुरक्षा उपकरण रखने आदि सम्बधी समझाईश दी साथ ही उन्हे बताया गया की सभी अपनी बसो के ड्रायवरों / चालकों को हिदायत दे की बसो की गति नियत्रण मे रखे और ओव्हर स्पीड न करें अपनी और यात्रीयों की सुरक्षा का दायित्व आपका है । बैठक मे SDOP अलीराजपुर अश्वीनि कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले, यातायात थाना प्रभारी सुबेदार अर्जुन वास्केल, RTO आफीस से इन्द्रजीतसेन गुप्ता, यातायात स्टाफ, राठौड़ बस मालिक राजेश राठौड़, डावर बस संचालक रितेश डावर, पंचोली बस संचालक आशुतोष पंचोली, छाबड़ा बस मालिक, नगर पालिका से श्री कापड़िया व अन्य लोग व बस प्रतिनिधी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.