कट्ठीवाड़ा। 27 दिसंबर को ब्लॉक कट्ठीवाड़ा के ग्राम झिंझनी, सोरवा में स्थित पौराणिक शिवलिंग बाबा ईश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्य अथिति दिलीपसिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता श्री कादूसिंह डुडवे एवं जनसेवा मित्र के जिला कॉर्डिनेटर सुरेश चमेलका, जालम डावर पंकेश भयडिया एवं जशोदा चौहान इनके मार्गदर्शन में कट्ठीवाड़ा, सोंडवा, भाबरा एवं अलीराजपुर ब्लॉक के जनसेवा मित्रों ने अपना योगदान कर मंदिर परिसर के आस – पास के क्षेत्र की साफ – सफाई कर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
