उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी, उपभोक्ताओं की समस्या भी सुनी, स्टॉक की जांच की

0

विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अनेक अनियमिता हो रही है इस और जवाबदार अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। उपभोक्ताओं को एक माह से लगाकर तीन माह तक का खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। गुरुवार को खाद्य निरीक्षक जोबट रामा अवास्या और के नायब तहसीलदार तहसीलदार अनिल मंडलोई बड़ी खट्टाली पहुंचे। उन्होंने उचित मूल्य दुकान का अचानक अवलोकन किया। उपभोक्ताओं व ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में व ग्राम बड़ी खट्टाली में उपभोक्ताओं को एक माह से तीन माह तक का खाद्यान्न नहीं मिला है। इस और ना तो संस्था प्रबंधक और ना ही अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।

ग्राम पंचायत के सरपंच चैनसिंह डावर ने अधिकारी को बताया कि इन उपभोक्ताओं को जो पात्र है उन्हें प्रति माह खाद्यान्न मिलना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। संस्था के वितरण करता सेल्समेन रामेश्वर वर्मा ने जिला खाद्य अधिकारी एवं उपस्थित बताया कि कोरोना काल में खाद्यान्न संस्था द्वारा वितरण किया गया है लेकिन  वह खाद्यान्न अभी भी मशीनों में दर्ज है जो मशीनों में नहीं काटा है। इसलिए मशीनों में पर्याप्त स्टॉक बताया जा रहा है साथ ही में संस्था में मैं अकेला सेल्समेन हूं। संस्था में तुलावती ना होने से मुझे काफी सुविधा हो रही है। इस संबंध में कई बार संस्था के प्रबंधक को अवगत करा दिया है तथा मुझे सेल्समैन पद से हटाने का आग्रह कर चुका हूं। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। खाद्य निरीक्षक अवास्या ने उपस्थित उपभोक्ताओं को जांच का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.