आलीराजपुर। संविदा स्वास्थ्य संघ द्वारा अनिश्चित कालिन हडताल का 18 वे दिन में प्रवेश कर गई है। मिषन संचालक के 14 मार्च का जो अल्टीमेशन दिया गया था उसके जवाब मे कमचारीयो द्वारा और अधिक उत्साह एवं जोश के साथ हडताल पर उतर आये हैं। संविदा स्वास्थ्य कार्यकार्ताओ का कहना हैं की जब तक सरकार द्वारा लिखित में सभी 9 सुत्रीय मांगो को नही माना जायेगा यह हडताल यूं ही जारी रहेगी। अलीराजपुर के जिला अध्यक्ष भंगुसिह रावत का कहना हैं कि 128 विधायकों एवं 7 सांसदों के समर्थन पत्र देने के बावजूद भी इस विधान सभा के सदस्यो के द्वारा कर्मचारियों के हित में कोई बात सरकार के समझ नही रखा जाना बहुत ही दुखद रहा हैं। परन्तु विपक्ष के नेताओ के द्वारा आज भरी विधान सभा में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयो की जो मंागो को पुर जोंर से समर्थन किया उसका संघ के द्वारा बहुत बहुत आभार जताया एवं अन्य जन प्रतिनिधियों से भी अपील कि गई की वे सब इस संविदा नीति को मप्र से समाप्त करने के लिये सरकार से निवेदन करे एवं उचित कदम उठाने का कष्ट करे। ताकि आने वाले युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड न सकें ओर प्रदेश को संविदा मुक्त बनाकर गौरान्वित किया जा सके। प्रदेश के कई विभागों में जो संविदा के नाम पर जिस प्रकार संविदा होने के कारण कई प्रकार की कठिनाईयों एवं मिलने वाली सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। इसी इस नीति को शीघ्र ही समाप्त कर सभी वर्ग के कर्मचायों को समान कार्य समान अधिकार एवं समान कार्य समान वेतन का प्रावधान किया जाना चाहिए। संघ के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रदेष के मुखिया शिववराजसिह चौहान जी ने कहा कि आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश लेकिन रावत ने कहा आओ मिलकर बनाएं संविदा मुक्त मध्यप्रदेश। हडतालियो के द्वारा अब इस लडाई को आर पार की लडाई मान कर हडताल पर पुरजोर तरिके से डटे हुये है।और जब तक मांगे पूरी नही होगी ये हडताल जारी रहेगी।आज हड़तालियों ने प्रदेष सरकार को कुंभकरण की नींद में सौती हुई दिखाने के लिये जिला चिकित्सालय से दाहोद नाके तक कुंभकरण को हाथ ठेले पर सुलाकर मौन रैली निकालकर एक अनोखा प्रदर्शन किया। रैली में हड़ताल पर बैठे समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने अपने हाथों में अनेक नारों से लिखी तख्तियां हुए चल रहे थे। हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी के जिलाध्यक्ष भंगु सिहं रावत, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अजहर अली, जिला मुल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी आशीष कुमावत, जिला कम्यूनिटी मोबिलाईजर मुकेश अजनार ने आलीराजपुर लाइव को बताया कि जब तक प्रदेश सरकार हम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की 09 सुत्रीय मांगों को नहीं मान लेती तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखेगें। हम सरकार से अपना अधिकार मांग रहे है कि हम समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
Trending
- पेटलावद में बड़ा हादसा : स्लीपर बस पलटने से 3 मौत, 15 से अधिक लोग घायल
- 17 से 23 में तक होने वाले श्री राम यज्ञ का निमंत्रण देने आए महाराज श्री
- आपदा प्रबंधन हेतु सिविल डिफेंस वॉलंटियर(स्वयंसेवकों) का किया जाएगा चिन्हांकन, इच्छुक यहाँ कर सकते है आवेदन ..
- खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : ग्राम सातसेरा में घर के अंदर छिपा रखी थी 2.68 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब
- लूट एवं डकैती के मामलों में फरार ₹5,000 के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
- मिशन D:3 के तहत हुई शादी में पहुंचे एसपी, ना डीजे बजा ना शराब परोसी
- पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- काला बैग लेकर पुलिस जैसी वर्दी में बामनिया में घूम रहा था संदिग्ध
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित