पुलिस ने अंतर जिला चेक पोस्ट से पकड़ी अवैध शराब, कार सवार पुलिस को देखकर भागा

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस लगातार अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में चंद्रशेशखर आजाद नगर थाना क्षेत्र की सेजावाड़ा पुलिस ने पुलिस 26 अक्टूबर की रात अंतर जिला चेक पोस्ट अमनकुआ मे वाहन चेकिंग के दौरान अवैध शराब पकड़ी है। 

एसपी राजेश व्यास ने बताया पुलिस ने टीम बॉर्डर पर वाहनों की तलाशी ले रही थी तभी रानापुर जिला झाबुआ की ओर से एक सफेद रंग की कार आती नजर आई। वाहन चैकिंग की कार्रवाई को देख वाहन चालक कुछ दूर अपने वाहन को खडा कर भागने लगा। जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया, लेकिन वे भाग निकला। उसकी पहचान ग्राम कालियावाव के बन्टी पिता कालु के रूप में  हुई है। वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। कार बिना नंबर की थी। उसकी तलाशी लेने पर अंदर करीब 2 लाख 33 हजार रुपए की अवैध शराब भरी हुई थी, जिसे जब्त कर लिया गया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाई थाना प्रभारी आजाद नगर निरीक्षक गोपाल परमार के निर्देशन में की गई। चौकी प्रभारी सेजावाडा, सउनि मनीष कुमार, आरक्षक भारतसिंह पचाया, जितेन्द्र नरगावे एवं सैनिक संजय मंडलोई का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.