झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट। जंगल में कंंडे बिनने गई एक महिला की कुएं में गिरकर मौत हो गई। सुबह उसकी लाश पानी में तैरती दिखाई दी तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना ग्रामीणों ने दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया।
घटना रायपुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गरवाखेड़ी की है। पुलिस के अनुसार कानाकुआं निवासी एक बच्चे की मां 25 वर्षीय भूरी पति मकना सिंगाड़ सोमवार को जंगल में कंडे बीनने गई थी। उसे पानी की प्यास लगी तो वह पानी पीने वहां पास ही स्थित एक कुएं में चली गई। जहां वह पानी पी ही रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और वह गिर गई और वह डूब गई। कुएं में डूबने से उसकी मौत हो गई। शाम तक भूरी लौटी तो पति और गांव वाले उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नही मिली। इसके बाद मंगलवार सुबह उसकी लाश एक कुएं के में तैरती दिखाई दी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से शव को निकाला और बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन्हें पीएम कराने के भेज दिया।
Trending
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शहर के दो युवकों की दुर्घटना में मौत, जांच जारी..
- पेटलावद में शादी का झांसा देकर आदिवासी महिला के साथ 9 सालो तक आरोपी ने किया शारीरिक शोषण !
- निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक रखी गई
- कमलेश पटेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
- सहकारी संस्था को सोयाबीन तुलाई सेंटर नहीं बनाए जाने से किसानों को आ रही परेशानी
- इनोवा कार से 26 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
- जोबट विधायक सेना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल को कोर्ट से मिली जमानत
- राजेंद्र आश्रम ट्रस्ट कट्ठीवाड़ा के 62वें वर्षगांठ कार्यक्रम में विधायक सेना महेश पटेल ने शिरकत की
Prev Post