झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट। जंगल में कंंडे बिनने गई एक महिला की कुएं में गिरकर मौत हो गई। सुबह उसकी लाश पानी में तैरती दिखाई दी तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना ग्रामीणों ने दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया।
घटना रायपुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गरवाखेड़ी की है। पुलिस के अनुसार कानाकुआं निवासी एक बच्चे की मां 25 वर्षीय भूरी पति मकना सिंगाड़ सोमवार को जंगल में कंडे बीनने गई थी। उसे पानी की प्यास लगी तो वह पानी पीने वहां पास ही स्थित एक कुएं में चली गई। जहां वह पानी पी ही रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और वह गिर गई और वह डूब गई। कुएं में डूबने से उसकी मौत हो गई। शाम तक भूरी लौटी तो पति और गांव वाले उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नही मिली। इसके बाद मंगलवार सुबह उसकी लाश एक कुएं के में तैरती दिखाई दी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से शव को निकाला और बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन्हें पीएम कराने के भेज दिया।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
Prev Post