झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट। जंगल में कंंडे बिनने गई एक महिला की कुएं में गिरकर मौत हो गई। सुबह उसकी लाश पानी में तैरती दिखाई दी तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना ग्रामीणों ने दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया।
घटना रायपुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गरवाखेड़ी की है। पुलिस के अनुसार कानाकुआं निवासी एक बच्चे की मां 25 वर्षीय भूरी पति मकना सिंगाड़ सोमवार को जंगल में कंडे बीनने गई थी। उसे पानी की प्यास लगी तो वह पानी पीने वहां पास ही स्थित एक कुएं में चली गई। जहां वह पानी पी ही रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और वह गिर गई और वह डूब गई। कुएं में डूबने से उसकी मौत हो गई। शाम तक भूरी लौटी तो पति और गांव वाले उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नही मिली। इसके बाद मंगलवार सुबह उसकी लाश एक कुएं के में तैरती दिखाई दी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से शव को निकाला और बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन्हें पीएम कराने के भेज दिया।
Trending
- एसडीएम ने निर्देश जारी कर 45 विक्रेताओं को कारण बातओ सूचना पत्र जारी किए, अर्थदंड भी लगाया
- एक ही स्थान पर दो लूट की वारदात एवं डकैती के प्रयास के आरोपी हुए गिरफ्तार
- E-Kyc कार्य में लापरवाही, शासकीय उचित मूल्य दुकान के 02 विक्रेता सस्पेंड
- केवाईसी बनी ग्रामीणों की मुसीबत, चप्पलों की लाइनें बता रही दिक्कतें
- जीवन में यदि गायत्री परिवार के कार्य करने का अवसर मिला है तो आप सौभाग्यशाली हैं- पूर्व जिला कलेक्टर शेखर वर्मा
- भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी खट्टाली मंडल कार्यसमिति की घोषणा की
- महाराणा प्रताप जयंती का महोत्सव का आयोजन 11 मई को, असाड़ा राजपूत समाज करेगा आयोजन
- आलीराजपुर जिले के इन 7 चर्चित स्थानों पर गए हैं आप !! इनमें कुछ जगहों पर धार्मिक पर्यटन भी
- नेत्रहीन पुनर्वास केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर में दृष्टि बाधित बच्चों के प्रवेश प्रारंभ
- पाइप लाइन लीकेज होने से व्यर्थ बह रहा पानी, प्रेशर भी कम हुआ
Prev Post