भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह रहा, भारत की जीत पर मनाई खुशियां

0

बड़ी खट्टाली । भारत जहां गली-गली में क्रिकेट खेला जाता है और यहां की जनता के दिलों में भी क्रिकेट बसता है। वहींं जब मुकाबला भारत व पाकिस्तान के बीच हो तो दर्शकों का उत्साह एक अलग लेवल पर चला जाता है। बड़े शहरों से लेकर आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले  के ग्राम बड़ी खट्टाली में भी जनता में इस मैच को लेकर अलग ही उत्साह दिखाई दिया। 

आज क्रिकेट वर्ल्डकप का मुकाबला विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत – पाकिस्तान के बिच खेला गया। जिसका चारभुजा मन्दिर प्रांगण पर क्रिकेट प्रेमियों द्वारा बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें कई क्रिकेट प्रेमियों ने उत्साह के साथ मैच का आनंद लिया। विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला हुआ। वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सिर्फ 191 रन पर समेट दिया था। उसके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी ने पाकिस्तानी गेंदबाजी को धो डाला और भारत में मात्र 25 ओवरों में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.