छकतला में पुलिस प्रशासन ने निकला फ्लैग मार्च…

0

प्रेम न्यूज़ एजेंसी@ छकतला

ग्राम छकतला में अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से ग्राम में फ्लैग मार्च निकाला गया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में निकाला फ्लेग मार्च, आगामी विस चुनाव एवं त्योहारों के मद्देनजर थाना प्रभारी सोनु शितोले चौकी प्रभारी मोहन डावर एवं आरक्षकों द्वारा निकाला फ्लेग मार्च, अध्यक्षता में निकाले गया फ्लैग मार्च में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च छकतला चौकी से शुरू होकर कंवाट रोड ,बखतगढ़ रोड,फुलमाल राेड,उमराली रोड पर निकला। थाना प्रभारी सोनु शितोले ने बताया की आगामी विधानसभा चुनाव में अमन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस फ्लैग मार्च से संदेश दिया गया है कि अगर कोई असामाजिक तत्व अमन, शांति सहित सौहार्द और भाईचारक सांझ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.