कांग्रेस ने राष्ट्रपिता गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई

0

आलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा देश के महानायक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को सिनेमा चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इस अवसर पर जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कांग्रेसी नेताओं ने महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनको याद किया। इस दौरान उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गांधीजी ओर शास्त्रीजी के बताए हुए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल एवं जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि भारत देश को अंग्रेजो की गुलामी से स्वतंत्रता कराने में राष्ट्रपिता गांधीजी का महत्वपूर्ण और अहम योगदान रहा है, जिसको देशवासी कभी नहीं भूलेगा । गांधीजी एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने शांति, सत्य ओर अहिंसा का पाठ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया को पढ़ाया और भारत में राष्ट्र की एकता का निर्माण करने का काम भी किया है । इस दौरान कांग्रेसजनो ने पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्रीजी की देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठता एवं ईमानदारी तथा उनके जय जवान-जय किसान के बुलंद नारो को भी याद किया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सानी मकरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पचाया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ.एएम शेख, सुरेश सारडा, राहुल परिहार सुनील डूडवे, मंसूर मर्चेंट, सचिन राठौड़, सर्वेश सिसोदिया, अनूप सोमानी, मनीष चौहान, धनसिंह चौहान, मुकेश अखाड़िया, ईरफ़ान मंसूरी, पिंटू सेन आदि कांग्रेसी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.