टीबी मरीजों को निशुल्क पोष्टिक आहार का वितरण किया, फायदे भी बताए

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में 25 सितंबर को 50 मरिजों को म.प्र.वन विकास निगम के अध्यक्ष माधौसिंह डावर (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) द्वारा गोद लिए गए टीबी के करीब 250 मरिजों के लिए छःमाह का पोष्टिक आहार प्रदान किया गया। जिसका वितरण नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर ने किया। 

पोष्टिक आहार में मूंगफली दाने, मूंगदाल,चना, गुड़, सोयाबिन वड़ी, दलिया एवं अन्य पोष्टिक वस्तुएं दी गई जो कि मरीजों की सेहत के लिए एक सुपर फुड का काम करेगी। इसमें सभी प्रकार के कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा के साथ साथ सभी प्रकार के विटामीन्स रहते हैं। सीबीएमओ डाॅ.एम.एल.चौपड़ा द्वारा बताया गया कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार से टीबी के मरिजों को गोद ले सकता है, जिससे मरिजों की आवश्यक देखभाल के साथ साथ उन्हे पोष्टिक पोषण आहार भी निःशुल्क दे सके। समाज में इसके प्रति जागरूकता लाना ही मुख्य उद्देश्य है, जिससे हम प्रदेश से नहीं बल्कि देश से टीबी रोग को मुक्त कर सकेंगे।

खण्ड विस्तार प्रशिक्षक अरविन्द्र बैरागी द्वारा बताया कि समाज में किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा खाॅंसी आती हो तो वे अपनी जाॅंच तुरंत सरकारी अस्पताल में कराए यह जाॅंच निःशुल्क होती हैं। इस अवसर पर विभाग के टीबी यूनिट के कार्यकर्ता के साथ साथ सुपरवाईजर महेंद्रसिंह हिहोर,आशा सुपरवाईजर निरू अजनार, आशा कार्यकर्ता ज्योति भयड़िया आदी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.