पुलिस द्वारा दी गई चांदी की जांच कराई तो नकली निकली, तीन माह पहले सामने आया था नकली चांदी देने का मामला

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

ग्रामीणों को पुलिस द्वारा नकली चांदी दिए जाने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार चांदी की जांच करने के लिए ग्रामीणों को एसडीओपी कार्यालय जोबट बुलाया गया। जब इस चांदी की जांच की गई तो वह नकली निकली।

लगभग तीन माह पहले आलीराजपुर जिले की नानपुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई चोरी के बाद बरामद की गई चांदी नानपुर पुलिस फरियादियों को लौटाई थी। लेकिन जब इन लोगों ने चांदी की जांच करी तो वह नकली निकली। ग्राम सेज़गाव, अजन्दा के गरीब ग्रामीणों को न्यायालय से असली चांदी देने का आदेश भी है लेकिन ग्रामीणों को नानपुर के पूर्व थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया के समय खुलासे में यह चांदी देने पकड़ने का मामला हुआ था जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ था। इतना ही नहीं चांदी लगभग 4 से 5 किलो कम भी थी। इसे लेकर ग्रामीण आपत्ति ली थी। जिला पुलिस अधीक्षक से लेकर जनसुनवाई 181 सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत की थी। इसी मामले में एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव ने ग्रामीण किसान व अन्य के नाम एक पत्र जारी कर चांदी की जांच के लिए उन्हें 22 सितंबर को जोबट पुलिस थाने बुलाया था। इसके बाद ग्रामीणों को साथ लेकर पुलिसकर्मी चांदी की जांच करने गए तो वह चांदी नकली निकली। कैलाश ने बताया पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि उन्हें असली चांदी ढूंढ कर दी जाएगी। जो भी अधिकारी दोषी होगा उसपर भी कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.