थांदला। कांग्रेस कमेटी द्वारा नवीन कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। बदनावर लिमडी बायपास रोड पर स्थित नवीन कार्यालय भवन का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विरसिंग भूरिया द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात् जन आक्रोश रैली को लेकर बैठक भी आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक विरसिंग भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जो जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है व सरकार से त्रस्त आमजन के हितों के लिए ये यात्रा निकाली जा रही है,सरकार की नाकामियों के कारण हर वर्ग, समाज अपने को ठगा महसूस कर रहा है।सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों को इस यात्रा के उद्देश्य से अवगत कराना है, प्रदेश सरकार के दिन लद गए हैं अब कुछ ही महीने के लिए यह भ्रष्ट सरकार रह गई हैं।
