पुलिस की अनूठी पहल : वसुधा अभियान को डीएसपी सोलंकी ने पारा में ली महिलाओं की बैठक 

0

अशोक बलसोरा, झाबुआ 

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं अपराध को लेकर झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन की एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है। पारा पुलिस चौकी पर डीएसपी वर्षा सोलंकी के द्वारा एक बैठक आयोजित कर बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अगम जैन  के नेतृत्व में एक वसुधा अभियान के अंतर्गत एक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक गांव से एक महिला को इसका सदस्य बनाया जाएगा और उसे गांव में किसी भी प्रकार की महिलाओं से संबंधित अपराध या किसी प्रकार की घटना घटती है तो वह सीधे उसे सदस्य को अवगत कराएगी और वह सदस्य संबंधित पुलिस चौकी थाना को अवगत कराएगा। 

अपराधियों में उन्हें न्याय दिलाने में यह वसुधा अभियान कारगर साबित होगा। अभी पूरे जिले में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बैठक आयोजित की जा रही है और जल्द ही एक वृहद स्तर पर इस समिति का गठन कर महिलाओं पर होने वाले अत्याचार एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के प्रयास  के अंतर्गत जैन की इस मुहिम को देखा जा रहा है जो कि पुलिस अधीक्षक जैन का यह एक नवाचार भी माना जा रहा है। जो की झाबुआ जिले से प्रारंभ होगा निश्चित रूप से इस अभियान से जुड़कर महिलाएं अपनी पीड़ा एवं घटनाएं उन महिला सदस्यों को बताकर पुलिस तक अपनी बात आसानी से पहुंच सकेगी। इस अभियान में डीएसपी वर्षा सोलंकी ने पारा पुलिस चौकी पर पहुंचकर कुछ महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा गोयल रमीला रमीला लीला सरल रवीना मनीषा रिजु बामनिया गुड्डी आदि महिलाएं उपस्थित थी  वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से डीएसपी श्रीमती वर्षा सोलंकी पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कोहली asi विपिन वर्मा शिवकुमार शर्मा एवं महिला आरक्षक मनीष तडवाल  उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.