जिस दिन आदिवासी उठ खड़ा हुआ तो सब भागते नजर आएंगे, प्रशासन को झुकना पड़ेगा- महेश पटेल 

0

मंयक विश्वकर्मा, आम्बुआ

प्रदेश की भाजपा आदिवासियों के साथ अन्याय कर रही है उन्हें प्रताड़ित कर रही है प्रदेश में अराजकता भ्रष्टाचार व्याप्त है किसानों की जमीन अधिग्रहण करने का संयंत्र किया जा रहा है हम आदिवासियों की एक इंच भूमि भी नहीं लेने देंगे यदि आदिवासी उठ खड़ा हुआ तो कोई भी टिक नहीं पाएगा सब भागते नजर आएंगे प्रशासन को भी झुकना पड़ेगा हमारी कांग्रेस पार्टी  की सरकार बनी तो हम आदिवासियों के लिए पहले भी काम करते आए थे फिर से करेंगे। आदिवासियों को बिजली, सड़क, पानी आदि की समस्या से जुझना नहीं पड़ेगा।

          उक्त विचार पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने आम्बुआ भीलवट बाबा प्रांगण में आयोजित धरना प्रदर्शन के पूर्व उपस्थित जन समुदाय तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष व्यक्त किये श्री पटेल ने बताया की जोबट क्षेत्र के आदिवासियों की भूमि  पूंजी पतियों को खदानें देने के नाम पर अधिग्रहण की जाने की जानकारी मिली है आदिवासी आंदोलन कर रहे हैं हम उनकी जमीन अधिग्रहण नहीं करने देंगे कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है हम श्री कमलनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाए ताकि आदिवासी, पिछड़ों और अन्य सभी का विकास हो आज ही उन्होंने जोबट क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र गुड़ा में कच्चे मार्ग के निर्माण का शुभारंभ किया है उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं है मैं भी सत्ता में नहीं हूं फिर भी ग्रामीणों की मांग पर हैंडपंप, रोड आदि बनवा रहा हूं आगे भी जनता की सेवा करता रहूंगा क्षेत्र में बिजली, पानी, रोड आदि की समस्या को लेकर आज हम सभी आम्बुआ भीलवट पर आम्बुआ सगोटा मार्ग जो कि विगत वर्षों में बन  जाना चाहिए था नहीं बना है इस पर धरना  दे रहे हैं।

       कार्यक्रम को नगर पालिका अलीराजपुर की अध्यक्षता श्रीमती सेना पटेल ने संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीतने का आव्हान किया। धरना सभा को युवा नेता महेंद्र सिंह रावत ,विक्रम सिंह रावत, सरदार अजनार, डॉ. राजेंद्र सिंह राठौर, कालू सिंह मेहड़ा, सानी मकरानी, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष केसर सिंह,कमरू भाई अजनार आदि ने भी संबोधित किया तथा एक स्वर में प्रदेश शासन पर कई आरोप लगाए सभी ने बिजली पानी सड़क राशन स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की स्थिति पर विचार व्यक्त किये कार्यक्रम में आम्बुआ सरपंच रमेश रावत, नारायण चौहान, नादान सिंह रावत, करण सिंह रावत, अमर सिंह डुडवे आदि अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अमान पठान तथा आभार प्रदर्शन हासीम अली बोहरा ने किया कार्यक्रम में जोबट तथा अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.