57000 बच्चों और महिलाओं को कृमिनाशक गोली खिलाने का लक्ष्य, कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ्

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

मध्य प्रदेश के सभी शासकीय अशासकीय  स्कूलों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय अस्पताल चंद्रशेखर आजाद नगर में दिनांक 12 सितंबर 2023 को माधोसिंग डावर पूर्व विधायक एवं वर्तमान वन विकास निगम प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश शासन भोपाल कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त तथा मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एम एल चोपड़ा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों को तथा महिलाओं को अपने समक्ष उपस्थित रहकर शत प्रतिशत कृषि नाशी  चबाने वाली मीठी गोली एल्बेंडाजोल खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया। 

अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाने के लिए आम जनों  से निवेदन किया सीबीएमओ डॉक्टर चोपड़ा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर के कल्याणी के निर्देशन में अभियान में 1-19 वर्ष के प्रत्येक बच्चे तथा 20 से 49 वर्ष की प्रजनन योग्य महिलाओं को यह गोली खिलाई जाना है। ताकि बच्चों को मानसिक शारीरिक विकास हो सके एवं महिलाओं की एनीमिया में कमी को दूर किया जा सके अभियान के दौरान अगले चरण में कृमि नाशक गोली से वंचित बच्चों तथा महिलाओं को मापअप डे के तहत 15 सितंबर को भी गोली खिलाई जाएगी। विकासखंड के समस्त स्कूल आंगनबाड़ी शाला त्यागी बच्चों को यह मीठी व चबाने वाली गली का सेवन कराया जाना है विभाग के बीईई अरविंद बैरागी ने बताया कि विकासखंड में अनुमान अनुमानित 57000 बच्चों को गोली खिलाने का लक्ष्य है विकासखंड में 290 स्कूल आश्रम वह 215 आंगनबाड़ी एवं आंगनबाड़ी में दो चरणों में गोलियां खिलाई जाना है कार्यक्रम के दौरान बीसीएम रविंद्र रावत ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए विभाग ने शिक्षकों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अभियान पूर्व प्रशिक्षित किया गया और यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित है जिसे चबाकर खाना है और इसके किसी भी प्रकार से गंभीर परिणाम अभी तक देख नहीं गए हैं अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए श्री डाबर ने बच्चों एवं महिलाओं को गोली का शत प्रतिशत सेवन करने के निर्देश देते हुए शानदार नागरिकों से भी अपील की है कि अभियान को सफल बनाने में एवं एनीमिया मुक्त तथा कृमि रोगी से मुक्ति के लिए अपने बचाव के लिए आगे आकर गोलियों का सेवन करें इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास एवं शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के समस्त शासकीय सेवक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.