आम आदमी पार्टी के पेटलावद विधानसभा से प्रत्याशी कोमल सिंह डामोर का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत 

0

पारा @ झाबुआ लाइव

विधानसभा चुनाव 2023  की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है इसी कड़ी में भाजपा ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी नियुक्त की सूची जारी की है इसमें पेटलावद से निर्मला भूरिया को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं मध्य प्रदेश में पांव पसार रही आम आदमी पार्टी ने भी अपनी पहली सूची जारी करते हुए झाबुआ जिले की पेटलावद विधानसभा के लिए कोमल सिंह डामोर को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। 

इस घोषणा के बाद से ही उत्साहित कार्यकर्ताओं ने  आम आदमी पार्टी कार्यालय पारा  पर कोमल सिंह डामोर का पुष्माला  से स्वागत किया साथ ही उन्हें इस बार विधानसभा में भेजने की बात कही। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के रीती नीतियों को लेकर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डामोर ने बताया कि दिल्ली एवं पंजाब के तर्ज पर मध्य प्रदेश को भी विकसित किया जाएगा जिसमें हर घर को 300 यूनिट बिजली मुक्त दी जाएगी मध्य प्रदेश के सभी गांव और शहरों में बिना बाधा के 24 घंटे बिजली महिया कराई जाएगी। पुराने घरेलू बिल माफ किए जाएंगे अच्छे एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा फ्री में दी जाएगी दिल्ली की तरह सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा वहीं प्राइवेट स्कूलों को भी जो मन वाले फीस वसूल रहे हैं उन्हें प्रतिबंधित किया जाएगा शिक्षकों को केवल शिक्षा का ही काम दिया जाएगा। मुक्त इलाज की व्यवस्था जैसे सभी महत्वपूर्ण आम आदमी के पहुंच की चीजों को सरल सहज तरीके से पहुंचाया जाएगा। इन सारी बातों को उपस्थित कार्यकर्ताओं को समझने की कोशिश की। वहीं इस अवसर पर रतलाम लोकसभा अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के देवा मेड़ा जिला अध्यक्ष रालु मीणा जिला सचिव कमलेश सिंगर संयुक्त सचिव मुख्तियार पठान जिला अध्यक्ष निशा डामोर संयुक्त सचिव गोपाल डामोर जुवनसीह डामोर प्रवक्ता कांतिलाल निनामा तोलिया भाई संजय कन्हैया मानसिंह निनामा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.