स्वच्छता का महत्व समझाने बच्चों द्वारा तरह-तरह के मॉडल पोस्टर, चार्ट बनाए गए

0

थांदला।  फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला में स्वच्छ भारत स्वच्छ थांदला के तहत नगर में गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण एवं निपटान को लेकर विद्यालय द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाला के प्रबंधक फादर सोनू वसुनिया  उपस्थित हुए। कार्यशाला में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । 

बच्चों द्वारा स्वच्छता का महत्व समझाने हेतु तरह-तरह के मॉडल, पोस्टर एवं चार्ट भी बनाए गए। बच्चों द्वारा स्वच्छता को लेकर एक नाटक  प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शाला के प्रबंधक फादर सोनू वसुनिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की गीले और सूखे कचरे की समस्या को लेकर माता-पिता के साथ बच्चे भी जागरूक बने उन्होंने बच्चों को एक कहानी के माध्यम से बताया कि चाहे बड़ा हो या छोटा हर व्यक्ति संवेदनशील होकर इस अभियान में अपनी सामर्थ्य के अनुसार भागीदारी करें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपने घर में माता-पिता को बोलकर दो डस्टबिन खरीदने का आह्वान किया।  गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने को समझाया गया। अपने घर के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना एवं दूसरों को भी स्वच्छता हेतु जागरूक करने हेतु प्रेरित किया एवं समस्त विद्यार्थियों को कचरा डस्टबिन में ही डालने की तथा घर परिवार एवं विद्यालय एवं नगर को स्वच्छ  रखने की शपथ दिलाई गई।

वही विद्यालय के शिक्षक रवि बैरागी सर, अर्पित भाबोर सर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गीले कचरे और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित किया एवं अस्वच्छता से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विद्यार्थियों को समझाया गया साथ ही स्वच्छता की शुरुआत अपने घर परिवार एवं विद्यालय से करने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक फादर सोनू वसुनिया प्राचार्य सिस्टर जीनो विद्यालय के सचिव अमित मावी सर एवं समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। सौरभ डोडियार सर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.