धूमधाम से मनी सोनाणा खेतलाजी भेरूजी मंदिर का पांचवी वर्षगांठ महोत्सव

0

संगीतमय जागरण में गायक कलाकरों ने रातभर समां बांधे रखा,
bamnia 2 Bamnia 11-03-2016 (4)झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट- अमरगढ़ रोड स्थित श्रीराम मंदिर पर सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट एवं युवा खेतलाजी भक्त मंडल द्वारा सोनाणा खेतलाजी भेरूजी मंदिर की दो दिवसीय पांचवी वर्षगांठ महोत्सव धूमधाम से मनाई गई। सोनाणा खेतलाजी के भक्तराज राजेंद्र शांतिलाल भंडारी व परम भक्त विवेक लुणावत की देखरख में आयोजित हुए महोत्सव में दूसरे शहरों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
वर्षगांठ महोत्सव की पूर्व संध्या पर बुधवार को भव्य संगीतमय जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें ख्यात गायक शंकरसिंह लक्खा भिलवाड़ा (राजस्थान), राजस्थान के सुप्रसिद्ध संजय आचार्य एंड पार्टी पाली (राजस्थान), नृत्य कलाकार राहुल राजस्थानी व सोनू राजस्थानी, जोधपुर ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। वहीं मुख्य आर्कषण में मनोज रिया एंड पार्टी दिल्ली द्वारा राम दरबार झांकी, श्री कृष्ण रासलीला, राधा-कृष्ण नृत्य, शिव नृत्य एवं कालिका नृत्य, भस्म आरती आदि की रंगारंग नृत्य की प्रस्तुतिया देकर जागरण में रात भर समां बांधे रखा. अल सुबह 4 बजे तब भजन संध्या चली और देर रात तक श्रेालु अपनी जगह पर बैठे रहे।
खेतलाजी का दरबार सुहाना लगता है
भजन गायकों द्वारा प्रस्तुत ‘खेतलाजी का दरबार सुहाना लगता है और ‘चाहे लाख काली घटाएं तो क्या, तेरी छत्री के नीचे मैं हूं जैसे आदि खेतलाजी, माताजी और राधकृष्ण के सुमधुर भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। कार्यक्रम के बीच में ही मंच से कई रोमांचकारी प्रस्तुतियों ने दांतोंतले उंगली दबाने को विवश कर दिया। राधा-कृष्ण, भोलेनाथ, हुनमान व मां कालिका बने कलाकर जब श्रद्वालुओं के बीच पहुंचे तो श्रद्धालु भावविभोर होकर अपनी जगह पर ही थिरकने लगे।
ध्वजारोहण व भंडारा: गुरुवार सुबह हवन-पूजन व ध्वजा जुलूस के पश्चात् मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण जिनेंद्रकुमार रणजीतसिंह बाफना परिवार, मेघनगर द्वारा किया गया. इसके बाद मां अंबे एवं खेतलाजी की महाआरती हुई. महाप्रसादी वितरण पश्चात् विशाल भंडारे हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। जिसके बाद महोत्सव का समापन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.