गीले कचरे और सूखे कचरे के निपटान को लेकर संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कार्यशाला का आयोजन

0

थांदला। संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत थांदला नगर के गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण एवं निपटान को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री तरुण जैन, विशेष अतिथि नगर परिषद थांदला अध्यक्ष लक्ष्मी पणदा, थांदला मंडल के भाजपा महामंत्री सुनील पणदा, जिला योजना समिति की सदस्या भूमिका सोनी एवं समाजसेवी आशीष सोनी रहे।

संपूर्ण कार्यशाला में सर्वप्रथम शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने स्वच्छ नगर – स्वस्थ नगर के नारे को साकार करते हुए विभिन्न गतिविधियों द्वारा अपने भाव व्यक्त किये। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण एवं निपटान से संबंधित एक सारगर्भित नाटक का मंचन किया गया। साथ ही संस्था द्वारा तैयार किया गया एक वीडियो क्लिप विद्यार्थियों को दिखाया गया।कार्यशाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए SDM सा. ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाट्यमंचन की खूब प्रशंसा की और कहा कि आप भाग्यशाली हैं जो ऐसे विद्यालय में पढ़ते हैं जहां इस तरह की ज्ञानवर्धक गतिविधियां सिखाई जाती है। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से सीधे संवाद करते हुए कुछ प्रश्न भी पूछे ।उन्होंने कहा कि गीले और सूखे कचरे की समस्या को लेकर माता-पिता के साथ बच्चे भी जागरूक बने उन्होंने बच्चों को एक कहानी के माध्यम से बताया कि चाहे बड़ा हो या छोटा हर व्यक्ति संवेदनशील होकर इस अभियान में अपनी सामर्थ्य के अनुसार भागीदारी करे। आपने बच्चों को आज ही अपने जेब खर्च से दो डस्टबिन खरीदने का आह्वान किया एवं सेल्फी अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों में जागृति लाने की बात कही। कार्यशाला को विशेष अतिथिद्वय श्री सुनील जी पणदा एवं श्री आशीष जी सोनी ने भी संबोधित किया। अंत में समस्त अतिथियों ने नाट्य मंचन और भाषण देने वाले विद्यार्थियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शेख आसिफ ने किया तथा आभार संजय कोठारी ने प्रकट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.