भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेसियो ने निकाली पदयात्रा

0

आलीराजपुर । अभा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय नेता एवं सांसद राहुल गांधी द्वारा देशभर में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के तहत पदयात्रा की पहली वर्षगांठ पर अभा कांग्रेस कमेटी एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को पदयात्रा निकाली गई । पदयात्रा में शामिल कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए।  पदयात्रा में विधायक मुकेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भारत जोड़ो यात्रा को मिला जनसमर्थन ओर आशीर्वाद

इसके पूर्व गुरुवार शाम 4:00 बजे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता बस स्टैंड स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी स्मारक पर जमा हुवे। यहां से विधायक मुकेश पटेल एवं नपा अध्यक्ष सेना पटेल के नेतृत्व में राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर  पदयात्रा का आयोजन किया गया । पदयात्रा में कांग्रेस नेताओं द्वारा हाथो मे तिरंगा ओर पार्टी का ध्वज लिए जमकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे । पदयात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करती हुई स्थानीय टंट्या मामा स्मारक पर पहुंची, जहां कांग्रेसियों द्वारा जननायक टंट्या मामा को श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस अवसर पर विधायक पटेल, नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल एवं जिलाध्यक्ष राठौर ने बताया की विगत 07 सितम्बर, 2022 को हमारे नेता राहुल गांधी ने ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, जो हमारे देश के किसी भी राजनेता द्वारा अब तक की सबसे लंबी पदयात्रा है। उन्होंने 4,081 किलोमीटर, 12 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों, 75 जिलों और 76 लोकसभा क्षेत्रों की 136 दिनों की यात्रा ने लोगों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है । लाखों लोग प्रेम और एकता के प्रति राहुल जी की भक्ति और धर्म, समुदाय, जाति आदी की परवाह किए बिना हर भारतीय को एकजुट करने की उनकी अटूट भावना से मंत्रमुग्ध थे। उनकी यह विचारशील पहल समय की मांग थी, जिसने मूल रूप से हमारे देश में राजनीति की दिशा बदल दी । विशेष रूप से यात्रा को देशभर मे आमजनों का भारी समर्थन ओर आशीर्वाद मिला। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री खुर्शीद अली दीवान, जिला उपाध्यक्ष लईक भाई, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेंद्र टवली, जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफीक कुरैशी, सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमान पठान, मंडलम अध्यक्ष धनसिंह चौहान, नपा उपाध्यक्ष साबिर बाबा, आईटी सेल जिलाध्यक्ष मनीष चौहान, कांग्रेसी नेता हरीश भाभर, सुरेश सारडा, भूरसिंह डावर, दिलीप पटेल, मंसूर मर्चेंट, दिनेश प्रजापति, सरपंच अंगरसिंह, ईरफ़ान मंसूरी, मयंक सोनी, इक़बाल मदनी, गजेंद्र सोलंकी, नीरज मंडलोई सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.