पेसा एक्ट प्रशिक्षण: ग्राम पंचायत झकनवाद में हुआ एक दिवसीय सेक्टर स्तरीय पेसा एक्ट प्रशिक्षण का आयोजन

0

जितेंद्र राठौर@ झकनावदा

ग्राम पंचायत सभा कक्ष झकनावदा में एक दिवसीय सेक्टर स्तरीय पेसा एक्ट प्रशिक्षण का आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिसमें अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा बेन पडियार, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र राठौर नेमां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया,

**म. प्र शासन के निर्देश अनुसार प्रदेश के 20 जिलों में 89 वि.ख.में *पैसा एक्ट अधिनियम*” के अंतर्गत विकासखण्ड के सभी सेक्टरों में प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसके परिपालक में झाबुआ कलेक्टर सुश्री तन्वी हुडा के निर्देश में म. प्र. जन अभियान परिषद झाबुआ के विकासखंड पेटलावद के सेक्टर झकनावद में आयोजित किया गया प्रशिक्षण के प्रमुख विषय **पेसा एक्ट प्रशिक्षण के उद्देश्य, संक्षिप्त पृष्ठभूमि, ग्राम पंचायत और ग्राम सभा में अंतर, ग्राम सभा के गठन का प्रस्ताव बनाने की प्रकिया, ग्राम सभा की बैठक का संचालन, ग्राम सभा के अधिकार, आदि विषयों पर प्रशिक्षण हुआ

**गौरसिंग कटारा (जिला समन्वयक, पेसा) ने पैसा एक्ट म.प्र. पेसा नियम 2022 के बारे में कहा की ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारों, विशेष ग्राम सभा, शांति समिति गठन और जल, जंगल, जमीन की रक्षा, सुरक्षा के लिए उपरोक्त अधिनियम बना है उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थीओ को उक्त कार्य को सरलता पूर्वक ग्रामों में कैसे करे इसको विस्तार पूर्वक समझाया,

प्रवीण पंवार (ब्लॉक समन्वयक, जन अभियान परिषद) ने पेसा के उद्देश्य के बारे बताया और कहा कि मध्यप्रदेश पेसा कानून के बारे विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि आदिवासियों के संरक्षण में बनाया गया एक महत्वपूर्ण कानून हैं मध्यप्रदेश के शहडोल में देश की राष्ट्रपति और मुख्यमंत्रीजी के द्वारा 15 नवम्बर 2022 को बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आदिवासियों के हित में सम्पूर्ण प्रदेश में पेसा कानून पूरी तरह लागू कर दिया गया है

श्री ज्ञानसिंह चौहान (पंचायत समन्वयक.पेटलावद) ने ग्राम सभा के अधिकारो को विस्तारपुर्क बताया और कहा कि आदिवासी परम्परा, रीतिरिवाजों, संस्कृति आदि का संरक्षण करना एवं उनके अधिकारों की रक्षा के लिए यह अधिनियम बनाया गया है इस अधिनियम के अंतर्गत ग्राम सभा में एक ग्राम समिति होगी उस समिति का अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति समुदाय का व्यक्ति होगा एवं ग्राम के महत्वपूर्ण निर्णय ग्राम समिति द्वारा लिए जायेंगे

**प्रशिक्षण में ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पंवार जन अभियान परिषद, जिला समन्वयक पेसा गौरसिंह कटारा, पंचायत इंस्पेक्टर ज्ञानसिंह, बाबूलाल परमार, रामकिशन मेहसन प्रवीण यादव, निम्न प्रशिक्षको के द्वारा दिया गया
प्रशिक्षण में सेक्टर के 16 पंचायत के पेसा मोबालाइजर, सीएमलसीएलपी के छात्र, प्रस्फुटन समिति के सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, वालीयंटर, पेसा मोबालाईजर, जन सेवा मित्र आदि को पेसा एक्ट की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, संचालन मेंटर रामकिशन मेहसन ने किया और आभार नवांकुर संस्था के प्रवीण यादव ने किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.