इंद्र देवता की बेरुखी के साथ बिजली की आंख मिचौली जारी, जनता-किसान सभी है हैरान

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

बारिश की लंबी खेच का असर फसलों पर साफ देखा जा रहा है। किसान के चेहरों पर चिंता की लकीरें है कई खेतो में फसले मुरझाने लगी है,हर कोई अपने अपने स्तर से मान मन्नते कर भगवान को प्रसन्न करने के लिए आराधना कर रहा है सम्भवतः यदि सोमवार तक बारिश नही होती है तो मंगलवार को उजमनी का मन भी ग्रामीण किसान और व्यापारी बना रहै है। इधर बारिश की खेच से किसान विधुत मोटरों के सहारे फसलों को पानी दे रहे लेकिन यहां भी बिजली की आंख मिचौली किसानों को शांति से नही रहने दे रही है । किसान के साथ साथ आम जनता भी बिजली की आँख मिचौली से त्रस्त हो चुकी है दिन हो या रात कभी भी किसी भी समय बिजली चली जाती है ऐसे में बारिश की खेच से मौषम में गर्मी है । इस गर्मी से आमजन हैरान परेसान हो रहे है ओर किसान समय पर फसलों को पानी नही दे पा रहे है पानी की लेटलतिबि का असर व्यापार पर पड़ता दिखाई दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.