नाग पंचमी पर हुई विशेष पूजा अर्चना; दिनभर मंदिरो में लगी रही भक्तो की भीड़

0

जितेंद्र वर्मा/ जोबट

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सावन मास की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को नागपंचमी का त्यौहार मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. साथ ही सर्पदंश या सर्प दोष से मुक्ति मिलती है.

जोबट नगर से सटा हुआ देहदला रोड पर राजा महाराजा के समय क प्राचीन चमत्कारी भिलट देव नाग मंदिर है जहां नाग पंचमी पर सैकड़ों ग्राम वासी वह नगर के लोगों ने विशेष पूजा अर्चना की.नागपंचमी के दिन चमत्कारी भिलट देव नाग देवता के मंदिर में आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और नाग देवता के दर्शन किए.लोगों ने नाग देवता का दुग्धाभिषेक किया और आशीर्वाद मांगा.
इस मौके पर मंदिर समिति द्वारा विशाल महा परसादी का भी आयोजन किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि उनके कुलदेवता भिलट देव हैं.जो कोई भक्त इस मंदिर से सच्चे मन से मन्नत मांगता है, उसकी मुराद अवश्य ही पूरी होती है. सुबह से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही. भक्त दर्शन करने के साथ भगवान का प्रसाद ग्रहण करते नजर आए सैकड़ों की तादाद में भक्तजनों ने आराध्य के दर्शन किए और उन्हें दूध-फूल का प्रसाद चढ़ाया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.