जिला चिकित्सालय में रोटी सेवा केन्द्र का हुआ शुभारंभ
अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से आशीष अगाल की रिपोर्ट
अब जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजो के परिजनो को शाम के समय भोजन की तलाश के लिए इधर उधर भटकने की आवश्यकता नही रहेगी। इसके लिए जिला चिकित्सालय में ही अब मरिजो के परिजनो को नि:शूल्क भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे। आईएसओ प्रमाणित जनहितैशी युवक मण्डल एवं लायंस क्लब आलीराजपुर के संयुक्त प्रयासो से जिला चिकित्सालय में मरीजो के परिजनो के लिए रोटी सेवा केन्द्र की स्थापना की गई है। जिसका शुभारंभ स्वास्थ्य सेवाओ के संयुक्त संचालक डॉ शरद पंडीत की मुख्य आतिथ्य, गोपाल मैलाना के विशेष आतिथ्य एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर ननावरे की अध्यक्षता में किया गया। संयुक्त संचालक डॉ पडीत ने रोटी सेवा केन्द्र के शुभारंभ की पुरी टीम को बधाई देते हुए कार्य की सराहना की। उक्त रोटी सेवा केन्द्र से प्रतिदिन शाम के समय जिला चिकित्साल में भर्ति मरिजो के परिजनो को नि:शुल्क भोजन के पैकेटो का वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यह आयोजन प्रायोगिक तोर पर किया जा रहा है। जिसकी सफलता के पश्चात जनसहयोग से भी इस केन्द्र को आगे बढाया जाएगा।
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में डॉ. सिसोदिया डॉ. मण्डल, डॉ. केसी गुप्ता, डॉ. सचिन पाटीदार, पिन्टु जायसवाल, बंटी सोमानी, शकिल चंदेरी, दिवाकर केसरे, कृष्णकान्त बैडीया महेश तुवरीया, अंकित परवाल, नितिन कापडीया, आशुतोष दुबे, आकाश उपाध्याय, राकेश राठौड सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जन हितैशी युवक मण्डल के सचिव गोविन्दा गुप्ता ने किया। आभार लायंस क्लब सचिव सपन जैन ने माना।