स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के परिजन उनकी फोटो उपलब्ध करायेंगे तो नगर में उनकी भी प्रतिमा लगेगी-केबिनेट मंत्री डावर
आरीफ हुसैन
चंद्रशेखर आजाद नगर। हमारा नगर(भाबरा) वीरों की भूमि हैं उन्हीं वीरों में से एक नगर के वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भेरूलालजी जैन भी हैं जो बिरले व्यक्तित्व के धनी रहे हैं, उन्होंने आजादी के पहले व आजादी के बाद न केवल देश के लिये लड़ाई लडी़ बल्कि आदिवासी व गरीबों के हक की भी लडा़ई लड़ी। नगर में अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी हुए हैं यदि उनके परिजन फोटोग्राफ व जीवनी उपलब्ध कराएंगे तो नगर में उनकी भी प्रतिमाएं नगर पंचायत के माध्यम से लगवाई जायेगी। बेरियर स्थित भेरूलाल जैन की प्रतिमा के आसपास साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत के माध्यम से पैबर्स पार्षदों के प्रस्ताव के माध्यम से लगाये जायेंगे।
