अपने अपनों से आंखें चुरा रहे हैं, काले चश्मे की बिक्री बढ़ी 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ तथा आसपास के क्षेत्र में पिछले 1 सप्ताह से आई फ्लू बीमारी की चपेट में अनेक छोटे-बड़े आए हुए हैं सार्वजनिक स्थलों स्कूलों आदि में ऐसे बीमारों को आने जाने से रोका जा रहा है अस्पतालों में इनकी भीड़ देखी जा सकती है।

हमारे संवाददाता के अनुसार कस्बा आम्बुआ समीप ग्राम बोरझाड़ तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में आंखों की बीमारी फैल रही है स्थिति यह है कि लगभग हर घर में इसके मरीज मिल जाएंगे छुआछूत की तरह मानी जा रही इस बीमारी से छोटे बड़े सभी पीड़ित हो रहें हैं स्थिति यह है कि परिवार में ही परिवार वालें ऐसे बीमारों से आंखें चुराने को मजबूर है आंखों की बीमारी से पीड़ित धूप तथा तेज रोशनी की बजाय अंधेरे में रहना पसंद कर रहे हैं लोग एक दूसरे से हाथ मिलाने तथा आंख मिलाने से बच रहे हैं चिकित्सकों की राय है कि स्वयं इलाज ना करें चिकित्सकों से संपर्क कर दवाइयां प्राप्त करें एक दूसरे के संपर्क से बचे बीमारों के उपयोग की गई सामग्री (कपड़े  साबुन आदि) के उपयोग से बचें बीमार अपने कपड़े रुमाल आदि स्वयं गर्म पानी से धोए आदि अनेक सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है दवाइयों से अधिक बिक्री काले चश्मे की हो रही है यह चश्मे जहां बीमार पहन रहे हैं वहीं बीमारी ना हो इसलिए बचाव हेतु भी लोग पहन रहे हैं आंखों की यह बीमारी क्षेत्र में कई सालों बाद आने की बात बुजुर्ग कर रहे हैं क्षेत्र में ठंडा गरम मौसम होने से बीमारी की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.