आम्बुआ में कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत तथा स्वल्पाहार कराया

0

मयंक विश्वकर्मा,आम्बुआ

सावन माह में भोले भंडारी की विभिन्न तरीके से पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न कर मन वांछित फल प्राप्त करने का प्रयास शिव भक्त कर रहे हैं इसी कड़ी में कांवड़ में जल भरकर सैकड़ों किलोमीटर शिवभक्त पैदल चल रहे हैं ऐसे ही शिव भक्तों के कावड़ यात्री आम्बुआ से जब गुजरे तो उनका स्वागत भीलवट क्षेत्र में सरपंच तथा हनुमान मंदिर चौराहे पर संघ के कार्यकर्ताओं ने स्वागत के साथ स्वल्पाहार भी कराया।

मिली जानकारी के अनुसार अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद नगर केआस पास रहने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के नवयुवक कांवड़ यात्री 160 की संख्या में मां नर्मदा का पावन जल  ककराना से भरकर आजाद नगर की ओर जा रहे थे जिनका भव्य स्वागत भीलवट बाबा प्रांगण में  ग्राम सरपंच रमेश रावत, हासिम अली बोहरा,विजय रावत, गजेंद्र सिंह रावत आदि ने किया।

आगे आने पर संकट मोचन दरबार हनुमान मंदिर चौराहे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया तथा स्वल्पाहार आदि कराया तथा यहां से आजाद नगर की ओर विदा किया एवं सुखद यात्रा की शुभकामना दी, स्मरण रहे कि प्रतिवर्ष यहां से जितने भी कावड़ यात्री गुजरते रहे हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यकर्ता तत्परता के साथ यात्रियों का स्वागत कर स्वल्पाहार करा कर ही विदा करते हैं यह परंपरा आज भी निर्वाहन की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.