प्रजापत समाज ने दशा माता का विसर्जन जुलूस निकाला

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

स्थानीय प्रजापत समाज द्वारा दशा माता की स्थापना से अब तक धूमधाम से इस उत्सव को मनाया। प्रजापत समाज के जिलाध्यक्ष राकेश प्रजापती ने बताया कि हमारे समाज के वरिष्ठ रामू भाई खेमा जी प्रजापती के यहां सभी समाज जनों द्वारा विधि विधान पूर्वक दशा माता की स्थापना की गई थी। जहां प्रतिदिन सुबह शाम को समाज एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा माता का आकर्षक श्रंगार करके पूजन पाठ कर आरती की जाती थी। प्रतिदिन रात्रि आरती के पश्चात समाज की महिलाएं, पुरुषों, युवाओं द्वारा विभिन्न धार्मिक गतिविधि के साथ-साथ गरबा रास के साथ, रचनात्मक एवं समाज संगठन संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन भी नियमित किया गया। उक्त आयोजन में प्रतिदिन समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा विभिन्न पुरस्कार भी प्रतिभागियों को वितरित किए गए ।

पूर्ण उल्लास और आस्था के साथ दशा माता की सेवा पूजा करने के बाद आज समाज द्वारा बग्गी पर दशा माता की मूर्ति एवं जवारे का विसर्जन का जुलूस निकाला गया। ढोल बाजे एवं डीजे के साथ निकाले गए इस शोभायात्रा में ग्राम के प्रत्येक चौराहे पर अनेक श्रद्धालुओं एवं समाज वर्ग द्वारा पूजन अर्चन कर स्वागत किया गया। इसी के साथ पूरे उत्सव का समापन हुआ । स्थानीय समाज जनों द्वारा मेघनाथ घाट नर्मदा तट पर विसर्जन हेतु धूमधाम से ले जाया गया ।समाज द्वारा सभी सहयोगी जनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.